Joke 1:
Welding और Wedding में क्या फर्क है ?
Welding में पहले चिंगारी निकलती है
और फिर हमेशा के लिये
गटबंधन हो जाता है
लेकिन Wedding में पहले गठबंधन होता है
और जिंदगीभर चिंगारिया निकलती रहती है…
Joke 2:
पत्नी – अरे, प्यास लगी है, कम से कम पानी तो ला दो…
कंजूस पति – कहो तो मैं समोसे और गुलाब जामुन ले आऊँ ?
पत्नी – अरे तुम तो कितने अच्छे हो ।
यह सुनकर तो मेरे मुँह में पानी आ गया ।
कंजूस पति – बस तो अब इसी पानी से अपनी प्यास बूझा ले
Joke 3:
माँ अपने तोतले बेटे से बोली –
“बेटा आज हम जहां लड़की देखने जा रहे है,
तुम वहाँ बिलकुल भी मत बोलना,
वर्ना ये लोग भी मना कर देंगे…”
लड़का – थीत है…
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आयी तो
लड़का चाय पीते ही बोला –
दलम है, दलम है…
लड़की तुरंत बोली – तो फिल फूत माल, फूत माल…
Joke 4:
एक सिंधी व्यापारी KBC में हॉट सीट पर
अमिताभ बच्चन – बताईए आप फोन पे
किस से बात करना चाहेंगे ?
सिंधी – मनी से, फ्रोम दिल्ली…
अमिताभ बच्चन – वैसे ये कौन है ? दोस्त है या रिस्तेदार ?
सिंधी – नहीं सर, इससे पेमेन्ट लेना है ।
फोन नहीं उठाता है मेरा,
आप कॉल करेंगे तो जरूर उठायेगा,
पेमेन्ट की बात करेंगे सारी दुनिया सुनेगी ।
यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से
पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा ।
Joke 5:
संता – यार कल रात घर देर से पहुँचा,
बेल बजाई पर बीवी ने गुस्से में दरवाजा नहीं खोला
पूरी रात सड़क पर गुजार दी
बंता – फिर सुबह बीवी ने दरवाजा खोला की नहीं ?
संता – नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया कि,
अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है
और चाबी तो जेब में ही थी
You may also like
मौसम बदला, बीमारियां बढ़ीं: इम्युनिटी से लेकर स्किन तक पर पड़ता है असर, जानें वजह क्या
सिद्धारमैया के पत्र पर विप्रो चेयरमैन ने दिया जवाब, रास्ते के लिए कंपनी का कैंपस खोलने से किया इनकार
मशीन और गाय का दिलचस्प संगम` है ये आविष्कार देखकर आप भी कहेंगे- गांववालों का कोई तोड़ नहीं
'यह दबाव कम करने में मदद करेगा' विमेंस वर्ल्ड कप से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने भारतीय टीम को दी अहम सलाह
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर` महीनों तक बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां